Featuredदेशसामाजिक

IAS नही बदल सकते देश..करते हैं धक्का मारने का काम- खान सर का VDO हो रहा वायरल

न्यूज डेस्क।पटना से निकलकर देशभर में युवाओं के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके खान सर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अपने सादे अंदाज, दिल से बात करने की शैली और छात्रों के जीवन में बदलाव लाने वाली सोच के लिए जाने जाने वाले खान सर ने एक ऐसा बयान दिया है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में खान सर को कहते हुए सुना जा सकता है कि आईएएस देश नहीं बदल सकते हैं. ये एक वेल एग्जीक्यूटर होते हैं. इन्हें कोई काम दे दीजिए वो काम कर देंगे. लेकिन अगर आप इनसे कुछ नया चीज करने की उम्मीद कर रहे हैं तो फिर ये तो वही हाल हो गया कि आप रेगिस्तान में पानी खोज रही हैं. ये नया आइडियाज नहीं दे सकते.

 

होमी जहांगीर भाभा आईएएस नहीं थे परमाणु बम बनाए थे. सतीश धवन और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रोग्राम किए हैं आईएएस नहीं थे. एपीजे अब्दुल कलाम परमाणु बम मिसाइल बनाए आईएएस नहीं थे. एस स्वामीनाथन हरित क्रांति चालू किए आईएएस नहीं थे. वर्गीस कुरियन आईएएस नहीं थे. कोई बड़ा काम बताइए जो आईएएस ने किया हो…

 

 

पटना से शुरू हुआ सफर

खान सर का सफर पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम की कोचिंग से शुरू हुआ उनका सफर अब यूट्यूब और ऑनलाइन माध्यमों के जरिए देशभर के छात्रों तक पहुंच चुका है. उनकी पढ़ाने की शैली, ह्यूमर के साथ गंभीर विषयों को समझाना और छात्रों की सोच को जागरूक करना उन्हें खास बनाता है. खान सर हमेशा से ही छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाते रहे हैं. उनका मानना है कि अगर एक युवा की सोच सही दिशा में हो जाए, तो वही युवा समाज को भी बदल सकता है.

https://x.com/SaralVyangya/status/1935548370124448003

 

वीडियो पर रिएक्शन

खान सर के इस वायरल वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया है. वहीं, कमेंट में लोगों का मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button