
रायपुर, 07 सितंबर। Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के तहत आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ED की विशेष कोर्ट में पेशी कराई गई।
कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि 15 सितंबर को उनके खिलाफ चालान दाखिल किया जा सकता है, जिससे पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकती है।
यह सुनवाई रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत में हुई, जहां जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट और केस से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी पेश किए। ईडी पहले ही इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों और कारोबारी व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है।