Corpse of Blue Drum : सनसनीखेज मामला…छत से आ रही थी तेज दुर्गंध…! नीले ड्रम से कपड़े हटाए तो सामने मिली युवक की लाश…पत्नी और बच्चे लापता
युवक की सड़ी-गली लाश बरामद

खैरथल/राजस्थान, 18 अगस्त। Corpse of Blue Drum : राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। कस्बे की आदर्श कॉलोनी में स्थित एक मकान की छत पर रखे नीले पानी के ड्रम में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे मकान की बुजुर्ग मालकिन मिथलेश देवी जब छत पर गईं तो उन्हें तेज दुर्गंध का एहसास हुआ। बदबू का स्रोत तलाशते हुए वह नीले ड्रम तक पहुंचीं, जहां से गंध और तेज़ हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने अपने पोते से 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
युवक की सड़ी-गली लाश बरामद
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छत पर रखे ड्रम से कपड़े हटाकर देखा गया, तो उसमें युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान हंसराज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ डेढ़ महीने पहले ही किराए पर इस मकान में रहने आया था। वह पास के ही एक ईंट भट्ठे में काम करता था। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी और तीन बच्चे पिछले दो-तीन दिनों से घर पर नहीं हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके साथ ही मकान मालिक का बेटा भी गायब है। इससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है, और हत्या की आशंका प्रबल हो गई है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच शुरू की गई है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों को वैज्ञानिक ढंग से एकत्र किया जा सके। मृतक के परिवार, आसपास के लोगों और मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि मृतक की पत्नी और बच्चे कब और कैसे घर से निकले तथा हत्या के बाद संभावित आरोपी कहां फरार हुए। घटना की खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।