रायपुर
Big Drugs Network : रायपुर में हेरोइन का बड़ा जाल…! कमल विहार में छापा…पंजाब के तस्कर से पूछताछ में पाकिस्तान लिंक…9 गिरफ्तार
1 करोड़ की हेरोइन के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर, 04 अगस्त। Big Drugs Network : छत्तीसगढ़ पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पंजाब के अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है।
कैसे चला ऑपरेशन?
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। तस्कर विदेशी फोन नंबरों के जरिए नेटकॉलिंग का इस्तेमाल कर जांच एजेंसियों से बच रहे थे और वीडियो, लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ग्राहकों को ड्रग्स पहुंचा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी नंबरों, बैंक खातों और लेनदेन का एनालिसिस कर सुराग जोड़ा।रेड और गिरफ्तारियां
विशेष सूचना पर पुलिस ने टिकरापारा, कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान में छापा मारा, जहां तीन आरोपी पकड़े गए, लवजीत सिंह बंटी (पंजाब), सुवीत श्रीवास्तव (रायपुर) और अश्विनी चंद्राकर (रायपुर) है। इनके पास से 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनकी निशानदेही पर स्थानीय नेटवर्क से जुड़े छह और लोगों को पकड़ा गया, लक्ष्य परिफल, अनिकेत मालाधारे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल है।क्या-क्या बरामद हुआ?
- 412 ग्राम हेरोइन
- कई मोबाइल फोन
- क्रेटा कार
- हेरोइन सेवन में प्रयुक्त जला हुआ नोट
- एटीएम कार्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य