
CG News: रायपुर। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों की गिरफ्तारी के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मुद्दे की गूंज दिल्ली तक पहुंचने के बाद केरल भाजपा के महासचिव अनूप एंटोनी मंगलवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान ननों की गिरफ्तारी और धर्मांतरण के आरोपों पर विस्तृत चर्चा हुई।
CG News: घटना 25 जुलाई की है, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों और एक युवक को मानव तस्करी व धर्मांतरण के आरोप में रोका। आरोप है कि तीनों नारायणपुर की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे।
बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर तीनों को जीआरपी के हवाले किया। जीआरपी ने धर्मांतरण की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया। अनूप एंटोनी ने इस मामले में उचित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।