
कोरबा/ रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में भी भूपेश बघेल सरकार के अफसरों का जलवा बरकरार है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार को फिर से एक्सटेंशन दिया है।
कटियार का कार्यकाल पहले 30सितंबर को समाप्त हो रहा था। सरकार ने आज फिर से सेवा वृद्धि का आदेश जारी किया है। इससे पहले कटियार को भूपेश बघेल सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया था। भूपेश सरकार के करीबी अफसर कटियार पर साय सरकार भी मेहरबान हो गई। सेवा समाप्त होने के पहले कटियार के सेवाकाल में एक साल बढ़ोत्तरी की गई है।
बता दें कि श्री कटियार पूर्व में कोरबा पश्चिम में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पदस्थ थे जिन्हें एनके बिजौरा का कार्यकाल पूरा होने पर एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रबंध निदेशक श्री कटियार ने बीई मेकेनिकल की शिक्षा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से प्राप्त की। 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की। इसके उपरांत हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के संचालन में अपनी सेवाएं देते हुए 210 मेगावॉट की प्रथम यूनिट के सिंक्रोनाईजेशन में आपने महती भूमिका का निवर्हन किया।