
कोरबा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कोरबा पुलिस ने एक अनोखी मिसाल पेश की। थाना प्रभारी युवराज तिवारी और उनकी टीम प्रशांति वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां बुजुर्ग माताओं और बहनों कोटीआई ने गुलाब का फूल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
एसपी सिद्दार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में आज कोरबा पुलिस की टीम रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने प्रशांति वृद्धा आश्रम पहुंची । इस खास मौके पर पुलिसकर्मी बुजुर्गों के साथ बैठकर भोजन भी साझा करते दिखे। आश्रम में खुशी और अपनापन का माहौल था, कई बुजुर्गों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि अपनेपन का रिश्ता भी निभाती है।
कोरबा पुलिस की इस पहल ने साबित कर दिया कि वर्दी के पीछे एक संवेदनशील दिल भी धड़कता है, जो समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ाव महसूस करता है।
“बुजुर्गों का आशीर्वाद पाना ही सबसे बड़ी खुशी: थाना प्रभारी युवराज तिवारी
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ त्योहारों की खुशियां साझा करना भी है।
श्री तिवारी ने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि परिवार से दूर रह रहे इन माताओं-पिताओं को कभी अकेलापन महसूस न हो, इसी भावना से वे उनके बीच यह पर्व मनाने आए हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “त्योहार पर बुजुर्गों का आशीर्वाद पाना ही सबसे बड़ी और सच्ची खुशी है।”