कोरबा

RTE Violation in Korba : आरटीई उल्लंघन पर अशासकीय कौशिल स्कूल को नोटिस…11.36 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति राशि की मांग

नामांकन पंजी और दस्तावेजों में अनियमितता पर जिला शिक्षा विभाग की कार्रवाई

कोरबा, 06 अगस्त।RTE Violation in Korba : गेरवाघाट-तुलसीनगर में गौरव युवा मंडल समिति द्वारा संचालित कौशिल उच्चतर माध्यमिक स्कूल पर आरटीई (निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस अशासकीय स्कूल के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या हैं आरोप?

शिकायतों के अनुसार, विद्यालय ने आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चों के नाम दाखिल-खारिज पंजी में दर्ज नहीं किए, जिससे शासकीय रिकॉर्ड में उनके नाम और उपस्थिति का कोई प्रमाण नहीं है। इसके अलावा, वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक की अवधि में 11 लाख 36 हजार रुपये की सरकारी प्रतिपूर्ति राशि पर सवाल खड़े किए गए हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

16 अप्रैल 2025 को प्राचार्य श्री अरुण कौशिल को पत्र जारी कर विद्यालय संचालन संबंधी मान्यता के दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही, निर्देशों की अवहेलना पर विद्यालय संचालन बंद करने की चेतावनी भी दी गई थी। 27 जून 2025 को प्राचार्य को फिर से पत्र भेजकर वर्ष 2020-25 तक की दाखिल खारिज पंजी एवं पाठ्क्रम पंजी जांच हेतु प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। अब कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए उच्च कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी का बयान

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि संबंधित संस्था द्वारा शासकीय निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विद्यालय की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button