
कोरबा, 06 अगस्त 2025 । श्रम मंत्री के वार्ड क्रमांक 18 में शिक्षा विभाग के बिना अनुमति के कोचिंग सेंटर चल रहा है। कोचिंग के नाम पर संचालित स्कूल में प्रबन्धन अध्यापन करने वाले नौनिहालों का बचपन छीन रहा है। फर्जी तरीके से चल रहे स्कूल की शिकायत बाल कल्याण समिति से की गई है। शिकायत कर्ता ने कहा है कि छोटे – छोटे , बच्चो का बचपन खराब करने वाले कोचिंग संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बता दें कि वार्ड क्रमांक 18 में संचालित कोचिंग सेंटर बिना किसी वैध दस्तावेज के चलाया जा रहा है। स्कूल का संचालक रोज सुबह 10:30 बजे से बच्चों को पढ़ा रहा है और इसके लिए उनसे फीस भी वसूल की जाती है। यह न तो किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था से जुड़ा है, न ही स्वास्थ्य या शिक्षा विभाग से इसकी कोई स्वीकृति ली गई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ रहा है। साथ ही, यह नियमों का सीधा उल्लंघन है। ज्ञात हो कि ऐसे अवैध शिक्षण संस्थानों को लेकर पूर्व में भी जिले में कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों से मांग की गई है कि उक्त कोचिंग सेंटर/स्कूल की तत्काल जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर कोरबा तथा जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।