छत्तीसगढ़
Robbery Planning : जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर…! डकैती की योजना बना रहे NSUI नेता सहित 5 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
पिस्टल-कारतूस समेत भारी सामान जब्त

जांजगीर-चांपा, 6 अक्टूबर। Robbery Planning : जिले में पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे पांच युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में NSUI छात्र नेता जितेंद्र दिनकर भी शामिल है, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई है।
घटना श्याम सुपर मार्केट के पास की है, जहां आरोपी रात करीब 2 बजे दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने समय रहते संदिग्ध गतिविधि भांप ली और तुरंत घेराबंदी कर पांचों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- जितेंद्र दिनकर – NSUI छात्र नेता
- मनीष कुमार बनवा
- चैतन्य दिनकर उर्फ चमन
- हितेश दिनकर
- तरुण सूर्यवंशी
बरामद सामान
- 1 पिस्टल
- 5 जिंदा कारतूस
- 2 सब्बल
- 1 चाकू
- नकाब, मोबाइल और मोटरसाइकिल