
CG liquor scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में न्यायिक रिमांड अवधि खत्म होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने सोमवार को विशेष अदालत में पेश किया।जहां अदालत ने चैतन्य की 18 अगस्त तक रिमांड की अवधि बढ़ा दी है। चैतन्य को शराब घोटाला केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था। पहले पांच दिन ईडी की रिमांड पर रहे, और फिर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।