बलौदाबाजार

Cyber Fraud Case : बलौदा बाजार में साइबर ठगी…! पुलिस आरक्षक आरोपी हेमंत नायक गिरफ्तार

SP के नाम से बनाई फर्जी आईडी

बलौदा बाजार, 13 जुलाई। Cyber Fraud Case : सायबर ठगी के मामले में एक पुलिस आरक्षक को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी ने ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से यह बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। गिरफ्तार किए गए आरक्षक पर ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट से भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

SP के नाम से बनाई फर्जी आईडी

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए आगे आरक्षक का नाम हेमंत नायक है। हेमंत ने ठगी करने के लिए SP के नाम से फर्जी इमेल ID बनाकर रखी थी। आरोपी पहले बिजनेसमैन बिल्डरों के खातों की जानकारी लेकर उन्हें फ्रीज़ करता था और उसके बाद SP बनकर खतों को अनफ्रिज करने के एवज में उनसे मोटी रकम वसूलता था। आरोपी ने अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

आरोपी हेमंत ने कई म्यूल अकाउंट के जरिए भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बात की जानकारी जब स्पेशल टीम को हुई तो उन्होंने आरोपी हेमंत नायक की तालश शुरू की और बलौदा बाजार की स्पेशल टीम ने सारंगढ़ से आरोपी हेमंत नायक को गिरफ्तार किया है।

एफ आई आर की प्रमुख बातें

  1. हेमंत ने SP नाम से फर्जी ईमेल ID बनाई और भोले-भाले व्यापारी-म्यूल अकाउंट धारकों को यह कहकर फंसाया कि उनके खातों को अनफ्रीज़ कराने के लिए भारी राशि देनी होगी।

  2. आरोपी ने ठगी प्रभावितों के खातों को पहले “फ्रीज़” करवाया और फिर “अनफ्रीज़” करने के लिए धड़ाधड़ पैसे वसूले।

  3. म्यूल अकाउंट्स की मदद से विश्वास जीतकर कई बार पैसे ऐंठे गए।

  4. पुलिस ने स्पेशल टीम भेजकर सारंगढ़ क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button