देश

Child Dies of Heart Attack : इकलौते 10 साल के बेटे की हार्ट अटैक से मौत…! गांव में शोक की लहर

खेलते-खेलते हुआ दिल का दौरा

कोल्हापुर, 07 सितंबर। Child Dies of Heart Attack : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के पन्हाला तहसील के कोडोली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। दस साल के श्रवण अजीत गावड़े की अचानक हृदयाघात से मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है।

घटना उस समय हुई जब श्रवण गणपति मंडल पंडाल में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक उसे बेचैनी महसूस हुई और वह घर की ओर भागा। घर पहुंचते ही वह अपनी मां की गोद में लेट गया और कुछ ही पलों बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि डॉक्टरों ने हृदयाघात को मौत का कारण बताया है।

श्रवण के पिता अजीत गावड़े ने बताया कि उनका यह इकलौता बेटा था, जबकि उनकी बेटी चार साल पहले ही चल बसी थी। इस दुखद घटना से परिवार टूट चुका है। श्रवण के चाचा गजानन गावड़े ने कहा कि वह बहुत चंचल और मिलनसार बच्चा था और उसकी अचानक मौत सभी के लिए बेहद दर्दनाक है।

कोडोली गांव और आसपास के इलाके में इस खबर से स्तब्धता और शोक व्याप्त है। सभी लोग मासूम बच्चे की अचानक मौत पर गमगीन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button