Breakingबिलासपुर

SECL से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी…! कई दस्तावेज जब्त

SECL मैनेजर और CA के घर छापे

बिलासपुर/मनेंद्रगढ़/चिरमिरी, 14 जुलाई। SECL : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से जुड़े टैक्स चोरी के मामलों की जांच के तहत की गई है। बिलासपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी सहित कई स्थानों पर एक साथ रेड डाली गई है।

सुबह करीब 8 बजे इनकम टैक्स की टीमें चिरमिरी के पोड़ी नवापारा स्थित SECL की ओपन कास्ट खदान के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ के चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष गुप्ता के घर पहुंचीं। चार गाड़ियों में आई टीम ने दोनों ठिकानों को चारों तरफ से घेरकर दस्तावेजों की जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अलावा बिलासपुर में भी आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है।

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिकारी जांच पूरी होने तक मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज़ मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इस छापेमारी को लेकर और खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button