
बिलासपुर, सरकंडा। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगालीपारा में स्थित एक किराए के मकान में पुलिस ने शनिवार देर शाम छापेमारी की। इस दौरान पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र अर्श अली को एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। युवक मूलतः लखनपुर (सरगुजा) का निवासी है और वर्तमान में बिलासपुर के एक कोचिंग संस्थान से लोक सेवा आयोग (पीएससी) की तैयारी कर रहा है। पकड़ी गई युवती भी सरगुजा क्षेत्र की ही रहने वाली बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि अर्श अली आए दिन अपने कमरे में अलग-अलग लड़कियों को बुलाता है और कमरे में शराब व अन्य आपत्तिजनक गतिविधियाँ संचालित होती हैं। शिकायत मिलने के बाद हिंदू संगठन के सदस्यों और पुलिस की संयुक्त टीम ने खेत्रपाल गली स्थित उक्त किराए के मकान पर छापा मारा।
बिस्तर पर आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक-युवती
छापेमारी के दौरान अर्श अली और एक युवती एक ही बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पूछताछ के दौरान पहले युवक ने युवती को अपनी “मित्र” बताया, लेकिन जब मामला गंभीर हुआ और पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने युवती को “बहन” बताने की कोशिश की। पुलिस द्वारा की गई गहन जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ।
परिजनों को दी गई सूचना, युवक पर की गई कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत दोनों के परिजनों को सूचित किया। युवती को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं युवक अर्श अली के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
मोहल्ले में मचा हड़कंप
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने प्रशासन से ऐसे किरायेदारों की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है जो पढ़ाई की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।