
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हादसा सर्रा गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के थे और मोटरसाइकिल से सर्रा गांव से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे सर्रा और नेवरवाही के बीच जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक एक पेड़ की टहनी पर गिरी 11 केवी की टूटी बिजली लाइन से टकरा गई।
तार के संपर्क में आने से बाइक में तुरंत आग लग गई, और तीनों सवार आग की लपटों में घिर गए। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। मृतकों की पहचान सेवक पाचे 30 वर्ष, उनकी पत्नी रेणुका पाचे 28 वर्ष और उनके भतीजे भोजराज पाचे 28 वर्ष के रूप में हुई है।