Korba: CEO ने इन छह शिक्षकों पर की कार्रवाई..वेतन वृद्धि रोकने का किया आदेश जारी…

कोरबा। जिला पंचायत सीईओ ने त्रिस्तरीय चुनाव में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 6 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। उन्होंने सभी लापरवाह शिक्षकों के एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि कटघोरा के चुनाव सामग्री वितरण में विकासखण्ड कोरबा के प्राथमिक शाला उपरपारा चचिया के सहायक शिक्षक विरेन्द्र कुमार खैरवार, प्राथमिक शाला गोकुलनगर के सहायक शिक्षक विमल पाटले, प्राथमिक शाला धौराभांठा के सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार राठौर, प्राथमिक शाला बेंगचूलभांठा के सहायक शिक्षक हितेन्द्र कुमार रात्रे,विकासखण्ड कटघोरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरी के सहायक ग्रेड 03 अभिषेक सिंह राठौर एवं विकासखण्ड पाली के सेजेस तिवरता के व्याख्याता रामकुमार चन्द्रा अनुपस्थित थे । इन सभी शिक्षकों के वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किया है।