Featuredकोरबासामाजिक

Korba: माइनिंग टीम की खबर लीक..छापा से पहले रेत तस्कर भागे…

कोरबा। कुदुरमाल रेत घाट माउंट चैन से हो रहे उत्खनन की खबर के बाद आज फिर से सीतामणी और कुदुरमाल में माइनिंग टीम छापा मारने निकले तो तस्करो के मुखबिरो ने अलर्ट जारी कर दिया। छापे की खबर लीक होने से रेत तस्कर छापा से पहले गाड़ियां ले भागे।

बता दें कि सरकार बदलने के बाद भी रेत से तेल निकालने सज्जाद गिरोह का खेल जारी है। सीतामणी रेत घाट से दिनभर निकल रही अवैध रेत से माइनिंग डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ साथ पुलिस की छवि भी खराब हो रही है। दिन भर फर्राटे भरते ट्रैक्टर और सिंडिकेट गिरोह की दबंगई से ऐसा लगता है सरकार भले ही भाजपा की है लेकिन, राज अभी भी रेत तस्करों का ही चल रहा है।

जिस अंदाज में पुलिस और प्रशासन को सेट कर रेत निकालने का खेल खेला जा रहा है उससे नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा कि रेत तस्करी करने वाले तस्करों का हौसला इसलिए बुलंद है क्योंकि माइनिंग डिपार्टमेंट के दो नगर सैनिक तस्करों के साथ है। जो ऑफिस और साहब के पल -पल की अपडेट सेवा शुल्क वसूल कर बताते हैं।

सूत्र बताते हैं कि माइनिंग डिपार्टमेंट में बैठे तस्करो के मुखबिर के इशारों पर रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। सड़क में फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर मालिक कोतवाली को भी एक फिक्स उपहार प्रतिदिन के हिसाब से देते हैं। जिससे बिना रोक टोक के रेत की गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं। तभी तो रेत लोड ट्रैक्टर को बाकायदा कुछ ट्रैफिक के सिपाही सड़क पार कराते सड़कों पर दिख जाते हैं। मतलब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा रेत से तेल निकालने में सज्जाद गैंग के खेल में पुलिस और माइनिंग डिपार्टमेंट का भी अहम रोल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button