Tragic eEnd of Love Story : प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत…! शादी से इंकार पर प्रेमी युगल ने हसदेव नदी में लगाई छलांग
युवक को बचा लिया गया, लड़की लापता

कोरबा, 18 सितंबर। Tragic eEnd of Love Story : शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यह खबर आई कि एक प्रेमी युगल ने हसदेव नदी के गिरवाघाट स्थित एनीकट से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। युवती की तलाश अभी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशी नगर निवासी राहुल नामक युवक का प्रेम संबंध महाराणा प्रताप नगर स्थित अटल आवास में रहने वाली एक युवती से था। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे। राहुल के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था, लेकिन युवती के परिजनों ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
परिवार की असहमति से मानसिक रूप से टूट चुके प्रेमी युगल ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने का निर्णय लिया और हसदेव नदी पर बने गिरवाघाट एनीकट से छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से पुलिस के जवानों ने जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तेज बहाव के बावजूद जवान नदी के मध्य स्थित एक सूखी चट्टान तक पहुंचे, जहां युवक खड़ा था। उसे किसी तरह सुरक्षित बाहर लाया गया।
जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम राहुल, निवासी काशी नगर बताया। उसने बताया कि वह और उसकी प्रेमिका शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घरवालों की असहमति के कारण उन्होंने आत्महत्या का निर्णय लिया और नदी में छलांग लगा दी।
युवती की तलाश जारी
पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार युवती की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन नदी का तेज बहाव और गहराई सर्च ऑपरेशन में बाधा बन रही है। युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
यह दर्दनाक घटना एक बार फिर प्रेम विवाह को लेकर समाज की सोच पर सवाल खड़े करती है। यदि समय रहते परिजन अपनी संकीर्ण सोच छोड़ देते, तो शायद एक जान बच सकती थी और यह दुखद घटना टल सकती थी।