
इस्लामाबाद। earthquake in pakistan: म्यांमार और थाईलैंड भारी तबाही के बाद अब बुधवार तड़के पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि रात में अधिकतर लोग सो रहे थे जिस वजह से काफी लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। घटना में अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
earthquake in pakistan: पाक में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता दर्ज की गई है। इससे पहले बलूचिस्तान में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक बलूचिस्तान के बरखान जिले में भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है। ईद के दिन भूकंप के झटकों से काफी लोग दहशत में आ गए थे।
earthquake in pakistan: कराची में 4.7 तीव्रता से आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के कराची में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.7 आंकी गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक इसका केंद्र शहर से 75 किमी उत्तर में स्थित है। ईद के दिन भूकंप के झटके महसूस करने पर काफी लोग दहशत में आ गए थे। यूएसजीएस (USGS) के मुताबिक भूकंप की वास्तविक तीव्रता 4.6 थी।