Featuredकोरबापुलिस

Korba: दर्री में हुए लूट का पुलिस ने किया खुलासा, “राजा बाबू” सहित 4 गिरफ़्तार, एक फरार…

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के के सी जैन मार्ग में हुए लूट का पुलिस खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूट कांड में शामिल राजा बाबू सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।

 

बता दें कि विकास कुमार झा ने 15 अफ्रैल को थाना दर्री में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14अप्रैल की रात्रि 10:30 बजे जब वे एनटीपीसी प्लांट के मेस से खाना खाकर MP19MJ7613 नंबर की मोटरसाइकिल से अपने गेस्ट हाउस (साडा कॉलोनी) जा रहे थे, तभी के.सी. जैन मार्ग, केन्दईखार के पास अज्ञात व्यक्तियों ने डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा उनके पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल को जबरन छीनकर फरार हो गए।मामले में थाना दर्री में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 309(6), 310(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच में यह पाया गया कि विकास कुमार झा जब साडा कॉलोनी लौट रहे थे, तब दो मोटरसाइकिलों पर सवार पाँच आरोपियों—राजा बाबू पोर्ते, कन्हैया यादव, संदीप दिवाकर, प्रिंस पोर्ते और एक विधि से संघर्षरत बालक—ने उन्हें रोककर लाठी से प्रहार किया और डरा-धमका कर उनकी मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जबरन छीन लिए।

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में, थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक ललित चंद्रा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम घटना की पतासाजी मे लग गई। टीम के द्वारा की गई पतासाजी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रगतिनगर दर्री में दबिश दी गई, जिसमें चार आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर डकैती में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें (हीरो स्प्लेंडर एवं होंडा साइन) तथा डकैती कारित कर लूटी मोटर साइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया।
आगे की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध है । फरार आरोपी प्रिंस पोर्ते के घर से एक पैशन प्रो मोटरसायकल (सीजी 04 एचएम 5619) एवं एक हीरो होंडा मोटरसायकल (सीजी 12 बीआर 2162) बरामद की गई, जो क्रमश: बालको थाना एवं बाकीमोगरा थाना में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित है।

न्यायिक अभिरक्षा में लिए गए आरोपियों के नाम व विवरण:

1. राजा बाबू पोर्ते पिता रमेश पोर्ते, उम्र 20 वर्ष, निवासी प्रगतिनगर, दर्री

2. कन्हैया यादव पिता मुन्ना यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी प्रगतिनगर, दर्री

3. संदीप दिवाकर पिता लखनलाल दिवाकर, उम्र 18 वर्ष, निवासी प्रगतिनगर, दर्री

4. एक विधि से संघर्षरत बालक

 

फरार आरोपी:

प्रिंस पोर्ते – घटना दिनांक से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

इनका रहा योगदान

इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के नेतृत्व में पूरी टीम – उप निरीक्षक अजय सोनवानी, सउनि संतोष तांडी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक आलोक टोप्पो, प्रशांत सिंह, सतीश मरकाम, सरोज साहू, अशोक चौहान एवं उमेश खूंटे की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button