Featuredखेल

IPL 2025 schedule: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा KKR vs RCB के बीच ओपनिंग मैच

मुंबई। IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मुकाबले से होगा। ओपनिंग मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

इससे पहले 2013 और 2015 में भी कोलकाता में आईपीएल का फाइनल खेला गया था। 20 और 21 मई को पहला क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा। IPL 2025 के आग़ाज़ के ठीक एक दिन यानी 23 मार्च को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई इंडियंस (MI) मेज़बानी करेगी।

 

आईपीएल 2025 कितने मुकाबले खेले जाएंगे

ipl 2025 में कुल 72 मैच खेले जाएंगे। लीग मुकाबले कुल 65 दिन तक खेले जाएंगे। इस सीजन में 12 डबल हेडर होंगे। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दोपहर में 3-3 मैच खेलेंगे। बाकी 7 टीमें दोपहर में 2-2 मुकाबले खेलेंगी। पिछले सीजन में दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे से शुरू हुए थे। शेड्यूल में 13 वेन्यू फाइनल किए गए हैं, जिसमें 10 टीमों के मुख्य होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button