
रायपुर, 19 सितंबर। Ministers in Charge : छत्तीसगढ़ सरकार ने आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के जिलों के प्रभार में बदलाव करते हुए प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों में नई ऊर्जा का संचार करने की कोशिश की है। सरकार द्वारा जारी नई सूची में तीन नए मंत्रियों को पहली बार जिलों का प्रभार सौंपा गया है, वहीं कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के जिलों में फेरबदल भी किया गया है।
नए मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार
-
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव- राजनांदगांव
-
मंत्री गुरू खुशवंत साहेब- सक्ती
-
मंत्री राजेश अग्रवाल- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
इन तीनों नए चेहरों को जिला प्रभार सौंपकर उन्हें स्थानीय प्रशासनिक निगरानी और विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को मिला बड़ा दायरा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अब राज्य के प्रमुख जिलों दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर का प्रभार दिया गया है। उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठनात्मक पकड़ को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
अन्य मंत्रियों के बदले गए प्रभार
मंत्री श्याम बिहारी अब बलौदाबाजार के प्रभारी होंगे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, उन्हें भी राजनांदगांव का प्रभार दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि राजनांदगांव जिले की अहमियत सरकार के लिए काफी है।