
कोरबा। कोरबा लोकसभा का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय की हार और छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रची-बसी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत की जीत पर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने जोरदार आतिशबाजी की।
Video Player
00:00
00:00
व्हीआईपी मार्ग में आतिशबाजी करते हुए क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने इशारों-इशारों में बाहरी प्रत्याशी का नारा भी लगाया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के संयोजक दिलीप मिरी ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी हिस्सा लिया। उन्होंने अच्छे-खासे वोट भी प्राप्त किये। क्रांति सेना के द्वारा चुनाव के दौरान अपनी मंशा जाहिर की गई थी कि छत्तीसगढिय़ा को वे समर्थन देंगे। इन्होंने कहा कि जनता ने परदेशिया को सबक सिखाया और छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी को जिताया है।