Bhoomi Pujan : कोरबा में 76 लाख 48 हजार रुपए के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन…! मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे शिलान्यास
वार्ड 65 में स्कूल भवन, सीसी रोड और घाट निर्माण का शुभारंभ कल
कोरबा, 07 नवम्बर। Bhoomi Pujan : प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन शनिवार 8 नवम्बर को कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कुल 76 लाख 48 हजार रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
मंत्री देवांगन का कार्यक्रम अपरान्ह 3.10 बजे वार्ड क्रमांक 65, आनंद नगर सामुदायिक भवन सर्वमंगला जोन में निर्धारित है, जहां वे माध्यमिक शाला दुरपा में नवीन भवन निर्माण कार्य (लागत राशि 16 लाख 95 हजार रुपए) का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही, वार्ड क्रमांक 65 आनंद नगर में दिलीप साहू के घर से जीवन साहू के घर के पास एवं पोतन मन्नेवार गली तक सीसी रोड निर्माण (लागत राशि 11 लाख रुपए) के कार्यों का शुभारंभ भी किया जाएगा।
इसके पश्चात शाम 4 बजे, मंत्री देवांगन सर्वमंगला जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी में घाट एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।
सरकार का कहना है कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन व सामुदायिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।



