Spa and Salon Centre : दुर्ग ब्रेकिंग…! देर रात दुर्ग जिले के सुपेला में दो लग्जरी स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा…फल-फूल रही थी गैरकानूनी वेश्यावृत्ति
हिरासत में हैं 3 आरोपी, जांच जारी
दुर्ग, 22 नवंबर। Spa and Salon Centre : दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में स्मृति नगर चौकी पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लग्जरी स्पा सेंटर लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में अवैध देह व्यापार चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों पर एक साथ दबिश दी।
छापेमारी में पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में कई लोग पाए और मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किया। पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका अहिल्या सागरवंशी, उसके पति दिग्विजय सागरवंशी और अंकुश ईखार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से अवैध देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल, तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की गहन जांच जारी है।
दुर्ग पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर बयान दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और जांच में हर पहलू की समीक्षा की जाएगी।



