छत्तीसगढ़
मतदान केंद्र में लाइन में खड़े वोटर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका…

धमतरी। धमतरी के कोलियारी ग्राम के मतदान केंद्र क्रमांक 167 में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 15 के हिछा राम के रूप में हुई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर से मतदान केंद्र के लिए निकला था, लेकिन जैसे ही वह मतदान की कतार में खड़ा हुआ, वह अचानक अचेत होकर गिर पड़ा।
वोट डालने की बारी का इंतजार कर रहे इस बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जतायी है।