Featuredकोरबाक्राइमसामाजिक

KORBA: अनाचार फिर हत्या का गंभीर आरोप, नग्न मिला शव.. संदिग्ध का नाम बताकर शोकसंतप्त मां ने की न्याय की मांग

कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रलिया निवासी व एसईसीएल सिंगरौली मध्यप्रदेश में कार्यरत महंत की बेटी पुष्पांजलि की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।मृतका की मां और बहन ने उसकी रेप कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।शव ले कर यहां पहुंचने के बाद उन्होंने प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।

बुधवार को उसका शव मां और बहन ले कर गृह ग्राम आए ।उन्होंने पुष्पांजलि की रेप कर हत्या करने और सिंगरौली पुलिस पर जांच ठीक तरह से न करने का आरोप लगाते हुए यहां सड़क पर प्रदर्शन किया। मां रोते हुए एक ही रट लगाए हुए कि “हमें न्याय चाहिए”। इसी तरह बहन ने भी मौके का फोटो बताते हुए कहा कि बहन का शव नग्न था जिस पर कपड़ा डाला गया।फोटो पहली नजर में देखते ही मामला बड़ी अनहोनी को ही जताता है।

सिंगरौली के मोरवा स्थित भगत सिंह कॉलोनी में हुई घटना

दरअसल ये घटना मध्यप्रदेश के सिंगरौली में मोरवा स्थित भगत सिंह कॉलोनी में घटित हुई है।सिंगरौली की कोयला खदान में मूलतः कोरबा जिले के रलिया निवासी उम्मेद दास महंत जरूरत थे।उनकी मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति मिली है।उनकी बेटी पुष्पांजलि भोपाल में इंजीनियरिंग पढ़ रही है और दूसरी बेटी मां के साथ रहती है।
पुष्पांजलि भी घर आई थी।

घर पर पुष्पांजलि अकेली थी

सोमवार को वह घर में थी, मां ड्यूटी पर और बहन बाहर गई थी।बहन जब घर लौटी तो उसने खिड़की के ग्रिल से पुष्पांजलि का नग्नावस्था में शव खिड़की की ग्रिल से फंदा बंधे देखा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 मां ने संदिग्ध का नाम ले लगाया आरोप

मृतक की मां ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए अपनी बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
मृतका की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झिंगुरदह की एक बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या प्रतीत हो।

रीवा में हुआ पीएम

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को रीवा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button