
CG Police Transfer : सौरभ थवाईत, सक्ती। जिला एसपी अंकिता शर्मा ने थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। 21 जून को जारी आदेश में बाराद्वार में पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को थाना प्रभारी डभरा बनाया गया है। वहीं चंद्रपुर के थाना प्रभारी नंदन लाल राठिया बाराद्वार के नए थाना प्रभारी होंगे। इसी तरह रक्षित केंद्र सक्ती में पदस्थ नगर निरीक्षक राजेश खलको को चंद्रपुर के नये थाना प्रभारी बनाए गए हैं।