Uncategorized
रायपुर में मतदान के बीच 60 लाख की डकैती, पुलिस प्रशासन के उड़े होश

रायपुर। राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन नकाबपोश बदमाश सेना की वर्दी में आए और खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताकर घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बनाकर लूटपाट की और नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। यह पूरा मामला थाना खम्हारडीह क्षेत्र का है। पुलिस की तमाम टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। चुनावी सुरक्षा की बीच बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। ये डकैत सेना की वर्दी में आए थे। जिसमें चार लोग घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।