
कोरबा। त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के दावे के बीच चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। सुनीलिया चौक से लोहे का बिजली पोल चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पिकअप गाड़ी आती है, कुछ लोग उतरकर कटर मशीन से पोल काटते हैं और आराम से ले जाते हैं। वारदात इतनी बेखौफी से हुई कि लोग कह रहे हैं ये चोर आंखों से सुरमा नहीं, बल्कि सीधी आंखें ही चुरा ले जा रहे हैं।
हालांकि पुलिस हाई सिक्योरिटी का दावा कर रही है, लेकिन लगातार हो रही कबाड़ चोरी की घटनाएं उस दावे की पोल खोल रही हैं। अब सवाल उठ रहा है कि कबाड़ी और चोरी के इस नेटवर्क पर आखिर कब तक लगाम लगेगी।
चल रही जांच, होगी सख्त कार्रवाई : नगर कोतवाल
नगर कोतवाल मोती पटेल ने न्यूज पॉवर जोन से बातचीत में बताया कि सुनालिया पुल के पास सब स्टेशन के सामने विद्युत पोल चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।