
गरियाबंद। CG News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ओवरग्राउंड नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर 2023 को हुए IED विस्फोट में ITBP के एक जवान की शहादत के बाद NIA ने इस मामले की जांच 22 फरवरी 2024 से शुरू की थी।
CG News: जांच के दौरान मैनपुर थाने में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसी क्रम में NIA ने नक्सलियों के दो ओवरग्राउंड सहयोगियों धनेश ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम को गिरफ्तार किया है।