
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु गुरुवार सुबह ED कार्यालय पहुंचे हैं। मलकीत सिंह गेंदू सुकमा कोंटा के कांग्रेस भवन पर ED द्वारा मांगी गई जानकारी 30 पन्नों पर जवाब लेकर ED कार्यालय पहुंचे हैं
CG News: बता दें कि 25 फरवरी को राजीव भवन पहुंचकर ed ने सुकमा और कोंटा में बनें राजीव भवन निर्माण के मामले में ईडी ने मलकीत सिंह गेंदू को समन सौंपा था और चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।