Featuredखेलदेश

काव्या मारन की टीम को मिला नया कप्तान, 25 साल के ट्रिस्टन स्टब्स पर भरोसा..विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ शानदार रहा है सफर

न्यूज डेस्क।साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन के लिए जोहानिसबर्ग में ऑक्शन हुआ। इस दौरान कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। इसी बीच काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने भी बड़े फैसले किए और नए कप्तान का ऐलान कर दिया।

ट्रिस्टन स्टब्स बने कप्तान

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 25 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को SA20 सीजन-2026 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। स्टब्स टीम के पहले सीजन से हिस्सा रहे हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जिताए हैं। उन्होंने अब तक 140.11 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं।

स्टब्स, एडन मार्करम की जगह कप्तान बने हैं। मार्करम ने टीम को लगातार 2023 और 2024 में चैंपियन बनाया था, लेकिन हाल ही में हुए ऑक्शन में वह डरबन सुपर जायंट्स से रिकॉर्ड 7 करोड़ रुपये में जुड़ गए।

ऑक्शन में नए खिलाड़ी

ऑक्शन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने कई बड़े नाम अपनी टीम में शामिल किए। इनमें क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, एनरिक नॉर्खिया, सेनुरन मुथुसामी, पैट्रिक क्रूगर, लूथो सिपामला, मिचेल वैन बुरेन, जॉर्डन हरमन, जेम्स कोल्स, क्रिस वुड, लुईस ग्रेगरी, सीजे किंग, जेपी किंग और बेयर्स स्वानेपोल शामिल हैं।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप का स्क्वॉड (SA20-2026)

  • ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान)
  • जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
  • मैथ्यू ब्रीट्जके, अल्लाह गजनफर, मार्को यानसन, एडम मिल्ने
  • एनरिक नॉर्खिया, जॉर्डन हरमन, सेनुरन मुथुसामी
  • लुईस ग्रेगरी, पैट्रिक क्रूगर, बेयर्स स्वानपोल
  • लूथो सिपामला, मिचेल वान बुरेन, क्रिस वुड
  • सीजे किंग, जेपी किंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button