नई दिल्ली/हरारे। T20I series: भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीता और अब 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलने वाली है। इसी दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है, लेकिन इसमें वह खिलाड़ी नहीं हैं, जो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। हालांकि, चार खिलाड़ियों को उस टीम में से इस दौरे के लिए चुना गया है, लेकिन वे अभी भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भर चुकी है।
T20I series: दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। उन्होंने ही टीम के साथ उड़ान भरी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वीवीएस जिम्बाब्वे जाएंगे और नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने के आखिरी में खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान जिम्मेदारी संभालेंगे। जय शाह ने ये भी बताया था कि गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू हो चुका है और क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी अंतिम फैसला सुनाएगी।