कोरबा। जिले में कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्यवाहीं के एसपी के निर्देश के बाद उरगा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर 93 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तरदा नदी के पास कच्ची महुआ शराब बना कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम छापे मारी कर अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।
घटना स्थल से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण चुल्हा व सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं 08 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 बड़ी डेजकी 20 ली. क्षमता वाली, 01 छोटी डेजकी 10 लीटर क्षमता वाली को जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
एक अन्य मामले में मुखबिर सुचना के आधार पर ग्राम भैसमा चैक मे कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी गोविन्दा नायक निवासी मोतीसागर कोरबा से एक प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ प्लास्टिक की थैली में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त आरोपी पर आबकारी एक्ट मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एक अन्य मामले में स्कूटी वाहन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर परिवहन कर आरोपी को भैसमा ओव्हर ब्रीज के पास घेराबंदी। पुलिस को आरोपी अपने पास प्लास्टिक की बोरी में रखे 60 लीटर कच्ची महुआ शराब को फेंककर भाग निकला। पुलिस आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पतासाजी कर रही है।
उक्त कार्यवाही में प्रआर अजय पाण्डेय, प्रआर सुनील पाण्डेय, प्रआर सचिन नवनीत, आरक्षक नरेश टाण्डे आरक्षक राजकुमार साहू, आरक्षक महासिंह सिदार, आरक्षक प्रेम साहू, आरक्षक झंगल मझवार, आरक्षक रामेद्र बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।