
Sushasan Tihar: रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पहले दिन कोरबा जिले के मदनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम आवास योजना को लेकर अफसरों से दो टूक कहा कि पीएम आवास योजना में लेन-देन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर सस्पेंड होंगे।
Sushasan Tihar: बता दें कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सभी जिलों में समाधान शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस दौरान सीएम साय समाधान शिविरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम साय पहले सक्ती के करिगांव में पहुंचे थे। वहां से कोरबा के मदनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया।
Sushasan Tihar: सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा के मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में पीएम आवास योजना में किसी प्रकार के लेन-देन (रिश्वतखोरी) होने पर जिले के कलेक्टर पर गाज गिरने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी प्रकार की लेन-देन की शिकायत मिलने पर अब सीधे कलेक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अब तक उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।