Attack : बिलासपुर में एक ही रात में दो चाकू और ब्लेड हमले से सनसनी…! दो अलग-अलग वारदातों में 3 युवक गंभीर रूप से घायल
युवाओं के बीच बढ़ती हिंसा, पुलिस सतर्क

बिलासपुर, 07 अक्टूबर। Attack : शहर में सोमवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चाकू और ब्लेड से हमले की घटनाओं ने पूरे शहर को दहला दिया। दोनों वारदातों में कुल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है। एक ही रात में हुई इन दो हिंसक घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है।
बाइक सवारों का ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के अनुसार, रामायण चौक, चांटीडीह निवासी मोनू दुबे और उसका दोस्त अक्षत यादव सोमवार रात करीब 10:30 बजे सिगरेट लेने निकले थे। जैसे ही वे आरके पेट्रोल पंप चौक के पास पहुंचे, 6-7 बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अक्षत यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बीच-बचाव करने आए मोनू दुबे पर भी चाकू से हमला किया गया। खून से लथपथ दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोस्त ने ही सर्जिकल ब्लेड से किया हमला
दूसरी सनसनीखेज घटना तिफरा इलाके की है, जहां दो दोस्तों के बीच मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, नाबालिग और यशवंत उर्फ बाला (19) शराब के नशे में आत्मानंद स्कूल के पास घूम रहे थे।
इसी दौरान यशवंत ने अपने नाबालिग दोस्त को “चोर” कह दिया, जिससे गुस्से में आकर नाबालिग ने सर्जिकल ब्लेड से उसके गले और हाथ पर हमला कर दिया। घायल युवक को भी सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टरों का बयान और पुलिस की प्रतिक्रिया
सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, तीनों घायल युवकों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें आगे भी चिकित्सकीय निगरानी और उपचार की आवश्यकता होगी। सीएसपी निमितेश सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, शहर में बढ़ती युवाओं की हिंसा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
बढ़ती घटनाएं, घटती सुरक्षा
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकंडा, अशोक नगर और सिरगिट्टी जैसे क्षेत्रों में शाम ढलते ही गतिविधियां संदिग्ध हो जाती हैं, जिससे अपराधियों को मौका मिल जाता है। पुलिस ने शहर में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।