
सुकमा/रायपुर। SIA will investigate the martyrdom of martyr ASP Akash Rao: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा जिले के कोंटा में आईईडी ब्लास्ट में
शहीद एएसपी आकाश राव का केस की जांच के लिए ।गृह विभाग ने एसआईए गठन के आदेश जारी किए गए हैं।
Sukma IED Blast: डीजीपी अरूण देव गौतम और एसआईए डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच टीम को विशेष निर्देश दिए। जांच टीम में एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। जल्द ही टीम सुकमा के कोंटा पहुंचकर घटना की जांच करेगी।