
कोरबा। जिले में कानून तोड़ने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में 24 घंटे के भीतर ब्लैक फ़िल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर और बिना परमिशन बज रहे डीजे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
इन पर की गई कार्रवाई
12 वाहनों से ब्लैक फ़िल्म हटाई गई और चालान काटा गया
07 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए
02 डीजे तेज आवाज और बिना अनुमति के बजते पाए जाने पर जप्त किए गए
कोरबा पुलिस की अपील
पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आम नागरिकों को शांति और सुविधा मिल सके। साथ ही, पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियम तोड़ने वालों की तुरंत सूचना नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।