Stop Naxalism : छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद पर लगाई रोक…! मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ऐतिहासिक दावा
दो वर्षों में 500 से अधिक माओवादी मुठभेड़ों में न्यूट्रलाइज हुए
रायपुर, 08 दिसंबर। Stop Naxalism : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद उन्मूलन में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में 500 से अधिक माओवादी मुठभेड़ों में न्यूट्रलाइज हुए और 4,000 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी दी।
मुख्यमंत्री ने बस्तर में सुरक्षा, पुनर्वास और विकास के व्यापक कार्यक्रमों का भी विवरण दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए 15,000 प्रधानमंत्री आवास, 3 साल तक 10,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता, कौशल विकास और रोजगार कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।
बस्तर के 400 से अधिक गाँव अब पुनः आबाद हो चुके हैं, और नियद नेल्ला नार योजना के तहत सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि “जहाँ कभी गोलीबारी होती थी, आज वहाँ स्कूल की घंटियाँ बज रही हैं।”
मुख्यमंत्री ने बस्तर को भविष्य के विकास का केंद्र बताते हुए पर्यटन, कृषि, पशुपालन और छोटे उद्योगों में विशेष निवेश और रोजगार सृजन के अवसरों का उल्लेख किया। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप 31 मार्च 2026 तक बस्तर पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त होगा।



