Featuredदेशसामाजिक

Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में 127 अंक गिरा सेंसेक्स; निफ्टी भी फिसला,ईरान-इजरायल युद्ध से सहमा बाजार

Stock Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर निवेशकों के सतर्क रुख के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, पिछले सत्र में इनमें भारी तेजी दर्ज की गई थी।

Stock Market Today: बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर पर फैसला लेने से पहले निवेशक सतर्क हैं। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 127.02 अंक की गिरावट के साथ 81,669.13 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 55 अंक फिसलकर 24,891.50 अंक पर रहा।

Stock Market Today: सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर मुनाफे में रहे।

 

Stock Market Today: एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button