
अंबिकापुर। अंबिकापुर का गांधी स्टेडियम इस वक्त असली रणभूमि बन चुका है। 21वीं सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और 8वीं कैडेट स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज़ ऐसा हुआ कि दर्शकों की सांसें थम गईं। उद्घाटन भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने किया और फिर शुरू हुई किक और पंचों की बरसात।
तीन दिन तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 15 जिलों के 350 से ज्यादा खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। पहले ही दिन कोरबा, रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ियों ने ऐसा जलवा दिखाया कि दर्शक सीट से खड़े होकर चीख उठे।
मंच पर मौजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री और एसोसिएशन अध्यक्ष टी.एस. सिंहदेव ने मेडल पहनाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा, “ताइक्वांडो केवल खेल नहीं, यह आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की कला है। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आने वाले समय में दुनिया में अपना लोहा मनवाएंगे।”
खेल के इस महासंग्राम में सरगुजा ताइक्वांडो एसोसिएशन पूरी ताकत झोंक रही है। निर्णायकों की सख्त नजर और खिलाड़ियों की आक्रामक चालें अंबिकापुर को खेलों की राजधानी बना रही हैं।