न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना पुलिस अधीक्षक यानी एसपी ऑफिस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया . कार्यालय में हंगामा कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं को एसपी ने खरी खरी सुना दी जिसका वीडियो अब वायरल हो था है.
जिला संयोजक अतुल बुधौलिया के नेतृत्व में ABVP कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे थे. कार्यकर्ता जिला खेल अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे. एसपी ऑफिस पहुंचने के बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को ‘चुटकी’ बजाकर आदेश दिया- ‘अपने एसपी को बुलाकर लाओ.’
पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की गई. हंगामे की आवाज सुनकर एसपी संजीव कुमार सिंहा अपने कक्ष से बाहर निकल आए और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से चर्चा करने की अनुमति दे दी.
इसी बीच, एबीवीपी नेता अतुल बुधौलिया ने दोबारा फरमान जारी करते हुए कह दिया, “जहां हम खड़े हैं, वहां एसपी को हमारे पास लेकर आओ”
एबीवीपी नेता की बदतमीजी देखकर एसपी संजीव कुमार सिंह खुद ही भीड़ के बीच कूद पड़े. पुलिस कप्तान को गुस्से में देखकर नेता जी की हवा निकल गई. एसपी ने नेता जी को सख्त लहजे में समझाते हुए कह दिया, “बदतमीजी नहीं चलेगी एसपी ऑफिस में…”
अपने अधिकारी को देखकर आसपास में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने ABVP कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इस पूरे वाकए का वीडियो अब वायरल हो रहा है.