Featuredदेशपुलिस

SP ने गाड़ी रोककर ,सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स से की बातचीत, दिए टिप्स..

बिलासपुर : रोजाना की तरह शहर भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक ने अपनी गाड़ी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को देखकर रोकवा दी. पुराना हाई कोर्ट रोड स्थित कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं भी एसपी रजनेश सिंह को देखकर उनसे मिलने पहुंचे.

देखते-देखते छात्र-छात्राओं की भीड़ इकट्ठा हो गयी.कोतवाली थाना प्रभारी एस आर साहू भी साथ मे मौजूद थे.एसपी रजनेश सिंह ने अपने कॉलेज और सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान की गई मेहनत और मेरी सफलता की बातें स्टूडेंट से शेयर की,समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एसपी रजनेश सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा की जिस मकसद के साथ वे परिवार से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत के साथ ही समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें.

उन्होंने सफलता के मूल मंत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की टाइम मैनेजमेंट और कड़ी मेहनत से ही सफलता कदम चूमती है. अपने बीच आईपीएस रजनेश सिंह को पाकर स्टूडेंट खुश हुए,सभी ने एसपी को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा कही गई और बताई गई एक-एक बातों पर वे अमल करेंगे.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को नशे से दूर रहने उसके दुष्परिणामों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button