Featuredकोरबा

Korba : रेत खदान पर तस्करों का षडयंत्र.. सरल ग्रामवासियों को दे रहे मंत्र.. चौकन्ना है शासन तंत्र…

कोरबा। शहर में चुइया के रेत घाट शुरू होने की खबर के बाद रेत तस्करों ने घाट को बंद कराने की योजना पर काम शुरू करते हुए आज ग्रामीणों को कलेक्टर कार्यालय भेजकर रेत उत्खनन का विरोध दर्ज करवाना शुरू करवा दिया है।

 

बता दें कि आज चुइया क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उनके गांव से रेत खनन पर रोक लगाने की मांग की है। सूत्र बताते है कि गांव से ग्रामीणों को रेत तस्कर अपना सूत्रधार बनाकर पीछे से विरोध करा रहे है। जिससे उनका अवैध खनन चलता रहे। गांव के भोले भाले आदिवासियों को बहला फुसलाकर विरोध दर्ज कराने की बात सामने आ रही है।

 

भाजपा नेता की शह पर चल रहा धनगांव में अवैध उत्खनन

 

चुइया एरिया के धनगांव से भाजपा नेता की शह पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेत उत्खनन बाकायदा हाइवा से बालको में खपाया जा रहा है। हालांकि आज उत्खनन की शिकायत पर खनिज अधिकारी ने मातहतों को भेजकर कार्रवाई करने की योजना बनाई थी लेकिन इसकी भनक तस्करों को लग गई।

Related Articles

Back to top button