छत्तीसगढ़

SIR : छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रगति पर…! अब तक 54% से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

डिजिटल सहायता भी उपलब्ध

रायपुर, 11 नवम्बर। SIR : राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 4 नवम्बर से प्रारंभ इस अभियान में अब तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित किए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के एक करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं तक यह प्रपत्र पहुंच चुके हैं, जबकि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को मतदाताओं की पूर्व-भरी (Pre-Filled) जानकारी युक्त गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए गए हैं। BLO घर-घर जाकर ये प्रपत्र मतदाताओं को सौंप रहे हैं।

साथ ही, मतदाताओं की सुविधा के लिए अब ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की व्यवस्था भी की गई है। इच्छुक मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने विवरण ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर आवश्यक जानकारी या सहायता प्राप्त की जा सकती है।

डिजिटल सहायता भी उपलब्ध

मतदाताओं की सुविधा हेतु ECINET मोबाइल ऐप में Book a Call with BLO फीचर शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। राज्य के सभी जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां गणना प्रपत्र भरने में सहायता और मार्गदर्शन की सुविधा दी जा रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर SIR-2026 से संबंधित अपडेट लगातार साझा किए जा रहे हैं, ताकि हर मतदाता इस प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सके।

व्यापक सहयोग और निगरानी व्यवस्था

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा वालंटियर्स नियुक्त किए गए हैं, जो मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने भी बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए हैं, जो मतदाताओं को आवश्यक सहयोग दे रहे हैं।

कार्य की सुचारू प्रगति के लिए राज्य में 14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निगम आयुक्त स्तर) तथा 103 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर) की नियुक्ति की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाकर त्रुटि-रहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने में योगदान दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button