जांजगीर.चांपा। रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई उन्हें सुरक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबंधन भारत में रिश्तों में मिठास, विश्वास और प्रेम को बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है।
रक्षाबंधन के अवसर पर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर की एक सराहनीय पहल के तहत, शनिवार को जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर की छात्राओं ने थाना जांजगीर में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कलाई पर रक्षा बंधन बांधकर इस पर्व को मनाया।
इस अवसर पर, थाना प्रभारी ने बच्चियों को कापी और पेन भेंट कर उन्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।