नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार 8 जनवरी को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसके चलते निवेशकों के एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
क्लोसिंग बेल तक बीएसई सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93% गिरकर 71,355.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 फीसदी टूटकर 21,513 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि बाजार में यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब भारत और अमेरिका की सरकारें महंगाई के आंकड़े जारी करने वाली है। इसके अलावा बाजार में आई हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली भी गिरावट का एक प्रमुख कारण रही।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 0.87 फीसदी टूट गया जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 फीसदी टूटकर 21,513 के स्तर पर बंद हुआ।