
नई दिल्ली। Delhi New CM: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा..? यह सस्पेंस आज शाम खत्म होने जा रहा है। बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है। पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा। इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा।
Delhi New CM: बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को लेकर कहा कि ये पार्टी को तय करना है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। पार्टी का कोई न कोई कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा। पार्टी ही हमारी जिम्मेदारी तय करेगी. हम लोग विधानसभा को अच्छे तरीके से चलाएंगे।
Delhi New CM: दिल्ली बीजेपी दफ्तर में लगे पोस्टर
बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर में कई बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है- दिल्ली में बीजेपी सरकार।दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। नया सीएम 20 फरवरी सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा।
Delhi New CM: शपथ ग्रहण समारोह का पोस्टर जारी
बीजेपी दिल्ली ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में कहा गया है कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। विकसित दिल्ली शपथ समारोह के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे। आइए रामलीला मैदान और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।